भाजपा या कहें मोदी सरकार के मंत्रियों की एक खास बात है । वे सब आवश्यक बातों पर चुप्पी साधे रहते हैं और जब मौका मिलता है फौरन अपनी ज़ुबान बोलते हैं । उन्हें और कुछ भी बोलना नहीं आता । वे इसके लिए मौका नहीं देखते। पर्रिकर जी को तो वैसे ही बोलते कम ही सुना है लेकिन हाल ही में जब बोले तो लगा कि शायद आमिर खान को धोना वे भूल गए थे सो एक वर्ष बाद ही सही फिर से उन्हें धमकी दे डाली । वैसे धौंस तो अपनों पर ही चलती है । चीन की उत्तराखंड में घुसपैठ और 20 वर्ष से अधिक पुराने मालवाहक विमान की दुर्घटना(?) से उपजे सवालों के लिए आमिर खान कि आड़ में देशभक्ति छाँटने का इससे बेहतर मौका और क्या हो सकता था ? ठीक है ----धोते जाओ , धोते जाओ जनता को तो ढोना है ।